सिडनी: अनुभवी यूनिस खान और शानदार फार्म में चल रहे अजहर अली ने नाबाद अर्धशतक जमाकर पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां शुरूआती झटकों से उबारा। आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर : 113 : और मैट रेनशॉ : 184 : के बाद पीटर हैंड्सकाम्ब : 110 : के सैकड़े से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 538 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इसके बाद पाकिस्तान को शुरू में ही दो करारे झटके दिये। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर छह रन कर दिया था। इसके बाद अजहर : नाबाद 58 : और यूनिस खान : नाबाद 64 : ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली जिससे पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होन तक दो विकेट पर 126 रन बनाये। वह अभी आस्ट्रेलिया से 412 रन पीछे है।
पाकिस्तान पहले दोनों मैच हारने के बाद तीन मैचों की श्रृंखला पहले ही गंवा चुका है और आज उसकी शुरूआत भी अनुकूल नहीं रही। हेजलवुड : 32 रन देकर दो विकेट : ने पारी के चौथे ओवर में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शार्जील खान : चार: और बाबर आजम : शून्य : को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान का शीर्ष क्रम थर्रा दिया। हेजलवुड ने शार्जील को स्लिप में रेनशॉ के हाथों कैच कराया जबकि चार गेंद बाद बाबर को पगबाधा आउट किया। चाय के विश्राम के समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 16 रन था लेकिन इसके बाद यूनिस और अजहर ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। वे अब तक तीसरे विकेट के लिये 120 रन जोड़ चुके हैं। इस बीच उन्हें जीवनदान भी मिले। दोनों बल्लेबाज एक एक बार रन आउट होने से बचे जबकि वार्नर ने अजहर का कैच भी छोड़ा। तब यह सलामी बल्लेबाज 51 रन पर खेल रहा था।