दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट से एक ओलंपिक मेडल छिन गया है. ऐसा उनकी खुद की गलती से नहीं बल्कि उनके एक साथी की वजह से हुआ है. अब उनके खाते में 8 ओलंपिक मेडल ही रह गए हैं.

2008 बीजिंग ओलंपिक में मिला था पदक

उसेन ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 4×100 रिले रेस में हिस्सा लिया था. इसमें उनके साथ 3 और साथी एथलीट थे. इन्हीं में से एक नेस्टा कार्टर को डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. कार्टर को ताकत बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवा का दोषी पाया गया. कार्टर लंदन ओलम्पिक 2012 में भी विजेता टीम का हिस्सा थे.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि कार्टर के शरीर से मेथलीहजानेमाइन पाए जाने के कारण स्वर्ण पादक वापस लिया जाता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version