रांची: रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि नोटबंदी के खिलाफ महानगर कांग्रेस 5 जनवरी को जिला समाहरणालय का घेराव करेगी। इसके माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। इसके अलावा 8 जनवरी को कांग्रेस की ओर से थाली पीटो अभियान भी चलाया जायेगा। सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातबीच में उन्होंने कहा कि नोटबंदी लापरवाही वाली मोदी सरकार की योजना रही, जिसने देश के मजदूर, किसान , छोटे दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, छात्रों के साथ साथ पूरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि 24 हजार से निकासी की लिमिट नहीं बढ़ाना सरकार की विफलता है। एटीएम को पांच बार से ज्यादा प्रयोग करने पर अलग से टैक्स देने का मतलब पिछले दरवाजे से उपभाक्ताओं की जेब ढीली करवाकर उद्योगपतियों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर महासचिव शमशेर आलम, जगदीश साहू, योगेंद्र सिंह बेनी, दिनेश लाल सिन्हा, नंद किशोर साहू, दिलीप साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version