मुंबई: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का पांचवा शुरू होते ही अपने मजेदार एपिसोड के लिए चर्चा में हैं। इस शो के पहले मेहमान किंग खान शाहरुख खान और आलिया भट्ट बनी थी, और अब इसकी अगली गेस्ट हैं फराह खान और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा।
जी हां, कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में फिल्म डायरेक्टर और कोरियॉग्रफर फराह खान और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शिरकत करने आ रही हैं। टॉक शो के टीजर में करण के साथ जमकर मजाक करती हुई दिख रही हैं। फराह और सानिया दोनों अपनी बेबाकी और मुखर स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। इस टीजर में करण ने जब फराह से पूछा कि अगर उनकी कोई दोस्त रणवीर सिंह को डेट करना चाहे तो वह उसे क्या खास सलाह देंगी?
इसके जवाब में फराह ने कहा, ‘मैं उसे बड़े डिब्बे में कॉन्डम भरकर ले जाने को कहूंगी।’ इसके बाद जब करण ने ऐक्टर रणबीर कपूर का जिक्र किया तो फराह ने कहा, ‘अगर रणवीर सिंह के कॉन्डम बॉक्स से कुछ कॉन्डम बच जाएं तो उसे रणबीर को दे दिये जाएं।’
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से जब करण ने पूछा कि बॉलिवुड के किस ऐक्टर को अपनी शर्ट वापस पहन लेनी चाहिए तो इस पर सानिया ने कहा कि,’किसी को शर्ट नहीं पहनने की जरूरत नहीं है, सबको उसे उतार देना चाहिए।’ इसके बाद करण ने सानिया से एक सवाल पूछा कि लगान में वह किरदार कौन था जिसने स्पिन बॉलिंग की थी? सानिया ने इस सवाल पर असहज होते हुए करण से कहा कि अगर वह इस तरह के स्पोर्ट्स के सवाल पूछेंगे तो वह जीत ही नहीं पाएंगी। करण के इस मशहूर टॉक शो में पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई बड़े सितारे आ चुके हैं।