पणजी: सत्तारूढ़ भाजपा के लिए चिंताएं खड़ी करते हुए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी :एमजीपी:, गोवा सुरक्षा मंच :जीएसएम: और राजग के घटक दल शिवसेना ने अगले महीने आगामी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए आज महागठबंधन के गठन की घोषणा की।
जीएसएम आरएसएस के बागी सुभाष वेलिंगकर ने बनाई है जबकि राज्य के सबसे पुराने क्षेत्रीय संगठन एमजीपी ने हाल में भाजपा से संबंध तोड़ते हुए लक्ष्मीकांत पारसेकर कैबिनेट से अपने दो मंत्रियों को हटाया था।
जीएसएम नेता वेलिंगकर और शिवसेना नेता संजय राउत की उपस्थिति में एमजीपी नेता सुदीन धवलीकर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान सभी तीनों दल सीटों का बंटवारा करेंगे। यह समान विचारधारा वाली ताकतों के बीच महागठबंधन होगा।’’ गोवा विधानसभा की सभी 40 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रहे गठबंधन ने सुदीन को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है। हालांकि उन्होंने बाकी की पांच सीटों पर रूख स्पष्ट नहीं किया।
धवलीकर ने बताया कि शिवसेना चार जबकि जीएसएम छह सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे बाकी बची सीटों पर एमजीपी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
केन्द्र और महाराष्ट्र में भाजपा का सहयोगी दल शिवसेना पहली बार गोवा में सत्ता में आने का गंभीर प्रयास कर रही है।