वाशिंगटन: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दक्षिण एशिया के लिए एक उच्च स्तरीय दूत की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि क्षेत्रीय आतंकी खतरे का मुकाबला करने में समन्वय बैठाने के लिए वह उस अवसर से नहीं चूकें जिससे उनके पूर्व के अमेरिकी राष्ट्रपति चूके हैं। जरदारी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि ओबामा ने पाकिस्तानी नेताओं से कभी सही ढंग से बात नहीं की।
उन्होंने कहा, वो करिए जो राष्ट्रपति ओबामा ने कभी नहीं किया, ओबामा ने पाकिस्तान के किसी मुखिया से कभी उचित बातचीत नहीं की। साल 2011 में व्हाइट हाउस में ओबामा से मुलाकात करने वाले जरदारी ने कहा कि ओबामा की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।