घरेलू स्तर पर सामान्य कारोबार रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में आज खाद्य तेलों,चने और चीनी में टिकाव रहा। कम पूछ-परख होने से दालों तथा गुड़ में गिरावट का रुख रहा जबकि माँग निकलने से गेहूँ चढ़ गया। तेल-तिलहन :सरकारी आँकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 83.84 लाख हेक्टेयर रकबे में तिलहन की बुवाई हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में इसका रकबा 78.58 लाख हेक्टेयर था। घरेलू बाजार में आज तिल तेल, बिनौला तेल, सरसों तेल, सोया डिगम, पाम ऑयल, सोया रिफाइंड, चावल छिलका तेल और मूँगफली तेल पुराने भाव पर टिके रहे। अखाद्य तेलों की कीमतें भी लगभग अपरिवर्तित रहीं।
Previous Articleकश्मीर : बर्फ के नीचे दबे 5 सनिकों में 3 बचाए गए
Next Article मदद की मांग की थी, कर्ज की नहीं: माल्या
Related Posts
Add A Comment