नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आज अपने वादे के अनुसार भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण को रिहा कर दिया। चव्हाण गलती से सीमापार कर गये थे। पिछले दिनों पाकिस्तान ने माना था कि चंदू चव्हाण जीवित है और वे जांच के बाद उसे रिहा कर देंगे।
भारत डीजीएमओ (सैन्य अभियानों के महानिदेशक) स्तर पर उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा था। पिछले साल 30 सितंबर को चव्हाण अनजाने में नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ चले गए थे।