रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने को-आपरेटिव बैंक के प्रत्येक बीसी ( बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट) से हर माह 50-50 बैंक खाते खुलवाने की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बीसी का चयन ऐसी पंचायतों में सुनिश्चित करें, जहां बैंकिंग की सुविधा नगण्य हो। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में को-आपरेटिव बैंक की शाखाओं को खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। वे सोमवार को को-आपरेटिव बैंकों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बैंक के एमडी को निर्देश दे रही थीं।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि काम नहीं करने वाले बीसी को हटायें तथा शिक्षित सखी मंडल, मत्स्य मित्र, पशु मित्र तथा दुग्ध मित्रों को प्रशिक्षित कर बीसी के लिए चयन सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देश दिया गया कि बीसी के चयन के लिए जिला स्तरीय 4 सदस्यों की कमेटी का गठन करें, जिसमें पशुपालन, मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों को भी शामिल करें ताकि चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो।
सहकारी बैंक के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि को-आपरेटिव बैंक की 23 नयी शाखाएं खोलने के लिए स्थान चिह्नित कर ली गयी हैं। अब तक 65 प्रतिशत खातों का आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही अब तक पंचायत स्तर पर करीब 1000 बीसी का चयन किया जा चुका है और सभी को माइक्रो एटीएम उपलब्ध करा दी गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि एक हजार और बीसी की चयन की तैयारी सुनिश्चित किया जाये, ताकि कम से कम इस वर्ष 2000 पंचायतों को बीसी ( बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट) से आच्छादित किया जा सके।
Previous Articleआदिवासी-मूलवासियों के हित में सरकार ने उठाये कदम
Next Article जन सुविधा केंद्र दे सकते हैं नि:शुल्क आॅनलाइन आवेदन
Related Posts
Add A Comment