इलाहाबाद में हुए डॉक्टर एके बंसल की हत्या का विरोध में आईएमए मेरठ शाखा के डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की ओपीडी बंद है। मरीज परेशान हैं। मरीजों को इलाज के लिए आज एक ही सहारा सरकारी अस्पताल है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। आई एम ए के बैनर तले डॉक्टर शाम 5:00 बजे कमिश्नर पार्क पर कैंडल मार्च निकालकर इलाहाबाद में हुई डॉक्टर की हत्या का विरोध करेंगे।

गौरतलब है कि इलाहाबाद के जीवन ज्योति अस्पताल में डॉक्टर एके बंसल को उनके चैंबर में घुसकर गोलियों से भूना गया था। जिसके बाद से इलाहाबाद में डॉक्टरों में शोक का माहौल है। पुलिस को अब तक मामले से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version