नयी दिल्ली: भारत और इस्राइल ने कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को अधिक सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
इस्राइल के कृषि मंत्री उरी एरियल की अगुवाई में इस्राइली प्रतिनिधिमंडल ने कल राजधानी में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से भेंट की और कृषि क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में विचार विमर्श किया।
कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है, ै दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में सहयोग में हुई प्रगति को लेकर संतोष जताया। ै इसमें कहा गया है कि दोनों देशों ने कृषि के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध को आगे और सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है जो इस तथ्य से प्रतिबिंबित होती है कि बागवानी के क्षेत्र में वर्ष 2015.18 कार्ययोजना के तीसरे चरण को हाल में दोनों देशों के द्वारा अंतिम रूप दिया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत 21 राज्यों में विभिन्न फलों और सब्जियों की खेती के लिए कम से कम 27 उत्कृष्टता केन्द्र :सीओई: स्थापित किये जा रहे हैं जिनमें से 15 उत्कृष्टता केन्द्र :सीओई: स्थापित किए जा चुके हैं।
दोनों देशों ने उम्मीद जताई कि वे सरकार के स्तर पर और व्यवसाय के स्तर पर नये क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ा सकते हैं ताकि संबंध को आगे और बढ़ाया जा सके।