सुलतानपुर: यहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक कलयुगी मां ने अपनी कोख से जन्मे बच्चे को नहर किनारे फेंककर लापता हो गई. सुबह नहर किनारे मिली नवजात की बाडी को देख लोगों ने पुलिस को इन्फार्म किया. सोमवार की सुबह थाना धम्मौर के महेशरगंज के पास स्थित नहर के किनारे पर एक नवजात की बाडी पड़ी मिली. जिस पर बगल के गांव के लोगों की निगाह पड़ी लेकिन हर कोई वहां रुककर तमाशाबीन बना रहा.
तभी एक स्कूली टीचर उधर से गुज़र रहे थे अचानक भीड़ देख वो रुक गए,और भीड़ के बारे में जानकारी किया. जानकारी करने के बाद उन्होंने 100 नंबर डायल कर पुलिस को इन्फार्म किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात की बाडी को कस्टडी में लिया और पंचनामा भरकर बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.