नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नए लुक में नजर आएंगे, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की जर्सी बदल दी है, और खिलाड़ियों के नए जर्सी को बोर्ड ने लॉंच कर दिया है।
नई जर्सी के साथ भारतीय खिलाड़ी 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में दिखेंगे। जानकारी के अनुसार इस नए जर्सी को नायाब तरीके से डिजाइन किया है जिसमें हर मौसम के लिए बेहतर साबित होगा। इस जर्सी की खास बात यह है कि यह गर्मियों में खिलाडियों को ठंड का एहसास कराएगी।
तो वहीं बताया जा रहा है कि कि इस नए जर्सी में ‘जीरो डिस्ट्रेक्शन’ विशेषता भी डाली गई है।
आपको बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई बार क्रिकेट में बेहतर जर्सी की वकालत कर चुके हैं। जर्सी लॉन्चिंग के दौरान धोनी ने कहा कि क्रिकेट अब काफी विकसित हो चुका है और अब समय आ गया है कि जर्सी को इस तरह से डिजाइन किया जाए जिससे वह मौजूदा समय के लिए अनुकूल हो।
“I believe this team will be the most successful Indian team under Virat’s captaincy” @msdhoni #TeamIndia pic.twitter.com/gzGAoj1I4J