मुंबई स्थित सैफी हॉस्पिटल अपने सबसे ज़्यादा वजनदार रोगी के इलाज के लिए तैयार है. इसके लिए हॉस्पिटल प्रशासन ने विशेष तैयारियां भी कर रखी हैं
मिस्र की रहने वाली इमान अहमद दुनिया की सबसे मोटी महिला हैं, जो भारत में सर्जरी के लिए आने वाली हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 36 साल है और उनका वजन 500 किलो. इतना ही नहीं, वे पिछले 25 साल से बेड से बाहर नहीं निकली हैं. शरीर के वजन को देखते हुए मुंबई के चरनी रोड पर स्थित सैफी हॉस्पिटल ने उनकी सर्जरी के लिए स्पेशल ‘वन बेड हॉस्पिटल’ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको बनाने में तकरीबन 2 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.