रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए लांच किया भीम एप का क्रेज सोमवार को रांची वीमेंस कॉलेज में दिखा। कॉलेज में कैशलेस लेन-देन के लिए भारत सरकार के मोबाइल एप भीम अर्थात भारत इंटरफेस फॉर मनी एप को सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने डाउनलोड किया और आपस में कुछ रुपये भेज कर अभ्यास किया। सभी शिक्षिकाओं ने यह तय किया कि वे अपने अपने विभाग की सभी छात्राओं को उनकी परीक्षा समाप्ति के बाद भीम एप को डाउनलोड करवा कर पैसे मांगने और भेजने की विधि बतायेंगी। इसके जरिये बिल का भुगतान करने एवं दुकान तथा कैंटीन में पैसे देने का अभ्यास भी करवायेंगी, ताकि रांची वीमेंस कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं और छात्राएं एक महीने के अंदर कैशलेस ट्रांसजैक्शन में निपुण होकर देश के नव निर्माण में हिस्सा बटायें।
Previous Articleखरसावां में मुख्यमंत्री के विरोध में शामिल 500 लोगों पर एफआइआर
Next Article कांग्रेस पांच को करेगी समाहरणालय का घेराव
Related Posts
Add A Comment