पटना: पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बिहार ने आज विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनायी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी लाइन से हटकर सभी दलों ने तथा आमजन और स्कूली बच्चों ने शिरकत की। दोपहर 12.15 से एक बजे तक बनायी गयी इस मानव श्रृंखला को लेकर पटना शहर स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और बिहार विधान परिषद सदस्य अवधेश नारायण सिंह के साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़े प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित की गयी।
राज्य स्तर पर बनायी गयी इस मानव श्रृंखला की शुरूआत बिंदु गांधी मैदान में हुई जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी, राकांपा महासचिव और सांसद तारिक अनवर और प्रदेश के कई अन्य मंत्री शामिल हुए। बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की आज आज सीवान जिला में बैठक के चलते पार्टी नेता वहां मानव श्रृंखला में शामिल हुए। सीवान में आयोजित मानव श्रृंखला में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और पार्टी के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिगरीवाल, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय सहित अन्य नेता शामिल हुए।
पटना के गांधी मैदान में बनी मानव श्रृंखला में मुख्यमंत्री, राजद प्रमुख सहित अन्य नेता बिहार के नक्शे की आकृति वाली लाइन में एक-दूसरे का हाथ पकड़े खडे रहे और पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित की तथा शराब के खिलाफ संदेश देने के लिए बिहार के इस नक्शे के मध्य में क्रास चिन्ह लगे शराब की एक बोतल को रेखांकित किया था। नक्शे के बीच में गहरे काले रंग से शब्द बिहार लिखा गया था ताकि इसकी इसरो के सेटेलाईट, हेलीकाप्टर तथा ड्रोन के जरिए स्पष्ट एरियल तस्वीर आ सके। इस अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द को दर्शाने के लिए हिंदु, मुस्लिम, सिख और इसाई की पारंपरिक वेष भूषा में चार बच्चे मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के बगल में खड़े दिखे।