लखनऊ: सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ शिवपाल यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी की एकजुटता के लिए पूरा समय दिया है। मैं दिल्ली गया था, ताकि पार्टी की एकता में बाधा डालने वाले को रोक सकूं। उन्होंने कहा मैं जानता हूं कि कौन पार्टी तोड़ने में जुटा है, लेकिन मैं पार्टी को टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि वो (रामगोपाल) पार्टी तोड़ना चाहते हैं, पार्टी का अलग नाम और चुनाव चिह्न चाहते हैं। लेकिन जब मुझसे मिलने आते हैं, तो बेटे-बहू को लेकर आते हैं।
हमारी पार्टी काफी संघर्ष के बाद बनी है। हमने 1975 का इमरजेंसी देखा है. काफी संघर्ष कर पार्टी को खड़ा किया है, जिसके कारण दूसरी पार्टी के लोग भी हमारा सम्मान करते हैं. हमारे पास जितना था, मैंने पार्टी को दिया. मुझे जनता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी चिंता स्वाभाविक है, क्योंकि आपने संघर्ष कर पार्टी को बनाया है. उन्होंने कहा मेरे पास जो है सब देश का है और मेरे पास है क्या? कार्यकर्ता मेरे हैं। मुलायम ने कहा कि न हम अलग पार्टी बना रहे हैं, न पार्टी का निशान बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो दूसरी पार्टी बना रहे हैं। मेरे पास जो था वो सब देश का है और मेरे पास क्या है? आप सब है।
उन्होंने कहा कि आपकी चिंता स्वाभाविक है क्योंकि समाजवादी पार्टी संघर्ष से बनी है। मैं दिल्ली गया था ताकि हमारी पार्टी की एकता में कोई बाधा ना डाल पाए। पार्टी की एकता के लिए हमने पूरा समय दिया है।