दिल्ली: आज समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि चुनाव आयोग अपना फैसला सुनाने वाला है. उसके बाद ही यह पता चला पाएगा कि सपा की साईकिल जब्त होती या फिर बचती है. फ़िलहाल यह खबर सामने आ रही है कि जहां चुनाव आयोग के फैसले पर सपा के दोनों गुटों की नजर टिकी हुई है. तो वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल एक दूसरे के संपर्क में है. जबकि नरेश अग्रवाल भी अपने समर्थकों के संपर्क में हैं.
उधर चुनाव आयोग के फैसले पर मुलायम खेमा भी नजर टिकाये हुए है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग से जल्द फैसला सुना सकता है. आपको बता दें कि शुक्रवार को अखिलेश पक्ष की तरफ से चुनाव आयोग में गये वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि आयोग में करीब साढ़े 5 घंटे बहस चली थी.
मामले पर चुनाव आयोग ने फैसला सुरक्षित किया है. चुनाव आयोग ने कहा सिंबल को लेकर जल्द से जल्द फैसला करेंगे.