मुंबई: लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 245 अंक से अधिक चढ़कर लगभग दो माह के उच्च स्तर 26,878 अंक पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी भी 8200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे से सामने आया है कि ब्याज दर में वृद्धि की गति को लेकर अनिश्चितता है। अगर अमेरिका में ब्याज दर बढ़ती है तो ऊंचे रिटर्न की उममीद में उदीयमान बाजारों से पूंजी निकल सकती है।
नोटबंदी के कारण उपजे नकदी संकट के कमजोर होने के बीच खुदरा निवेशकों ने भी लिवाली की। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान सकारात्मक रहा। यह अंतत: 245.11 अंक की बढोतरी दिखाता हुआ 26,878.24 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 10 नवंबर को यह 27,517.68 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 26,917.21 व 26,738.42 अंक के दायरे में रहा। गत कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 10 अंक टूटा था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 83.30 अंक चढ़कर 8,273.80 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 11 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है जबकि यह 8,296.30 अंक रहा था। लिवाली समर्थन से अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक व मारति सुजुकी का शेयर मजबूत हुआ। वहीं टीसीएस, एचडीएफसीबैंक व इन्फोसिस का शेयर गिरावट में बंद हुआ।