नई दिल्ली: हिमाचल के सोलन से सेक्स रैकेट का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे सुन कर आप चौक जाएंगे। पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा फिल्मी अंदाज में किया है। बताया जाता है रैकेट का भांडा फोड़ने के लिए पुलिस अधिकारी भी इस रैकेट में शामिल हुए तब कही जा कर इसका खुलासा हुआ।
खबरों के अनुसार सोलन में पकड़े गए सेक्स रैकेट में कॉलेज की लड़कियां भी शामिल रहती थी, कॉलेज की लड़कियों के साथ एक रात बिताने के लिए ग्राहकों को आठ से दस हजार रुपये तक चुकाने पड़ते थे। जानकारी के अनुसार इस रैकेट का खुलासा करने के लिए पुलिस अधिकारी रैकेट की महिला सरगना के साथ फोन पर संपर्क साधा और फिर सोलन पहुंच कर उसे दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी के साथ बातचीत में महिला बेबाक तरीके से दावा कर रही थी कि उसके पास कॉलेज की लड़कियां है। खबर है कि इस महिला के संपर्क में कॉलेज की काफी लड़कियां है, जिससे वह धंधा कराती थी। उससे इस बात का जरा भी खैफ नहीं कि फोन पर बातचीत के दौरान उसे कोई फंसा भी सकता है। आरोपी महिला बड़ी-बड़ी डील फोन पर ही कर लिया करती थी।
मामले में पुलिस को शक है कि यह सेक्स रैकेट का तार किसी बड़े सरगाना से जुड़ा है, हालांकि मामले की जांच जारी है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है, कि इस महिला की पहुंच कहा तक है।