जानकारी क अनुसार इस फोन की प्रीबुकिंग 27 जनवरी से कराई जा सकती है। कंपनी ने प्रीबुकिंग के साथ एक साल के अंदर एक बार फ्री में स्क्रीन बदलने का ऑफर दे रही है। यह स्मार्टफोन (ब्लैक और गोल्ड) दो रंगों में मिल सकता है। जिसकी कीमत 36,900 रुपये बताई जा रही है।
गैलेक्सी सी9 प्रो
सबसे बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देने का दावा
6 इंच की फुल एचडी एएमोलेड डिस्प्ले
64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
6 जीबी रैम और बड़ी बैटरी के साथ पॉवरहाउस पफरेमेंस
16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, और पिछले कैमरे में एफ1.9 लेंस का अपरचर होगा
यह एक बेहतरीन फोटो खींचने का ऐहसास दिलाएगा