बिहार के एक पूर्व मंत्री की नाबालिग बेटी ने रिटायर IAS अफसर के बेटे निखिल प्रियदर्शी पर पटना में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है। निखिल के इस रैकेट में 100 से ज्यादा लड़किया है। जिसमें ज्यादातर लड़कियां पटना के महिला कॉलेज की हैं।
बताया जा रहा है कि निखिल इन महिला कॉलेज की लड़कियों को राजनेताओं से लेकर अफसरों तक के पास सप्लाई किया करता था। एक पूर्व मंत्री की बेटी ने मंगलवार को आईजी सीआईडी से मिलकर यह संगीन आरोप लगाया है। लड़की के आरोपों पर आईजी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर एसपी महिला कोषांग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है ।
पूर्व मंत्री की बेटी ने सीआईडी को बताया कि निखिल वीडियों दिखाकर ब्लैकमेल करता था और मेरे साथ निखिल और उसके दोस्त शारीरिक संबंध बनाते थे मना करने पर निखिल मेरे साथ मारपीट भी किया करता था। मेडिकल जांच में रेप के आरोप की पुष्टि भी हो गई है।
उस लडकी ने सीआईडी के अधिकारियों को बताया कि निखिल लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे गंदा काम करवाता है। इसका विरोध करने पर वह लड़कियों के साथ मारपीट करता है। ऐसी कई और लड़किया हैं लेकिन वो शर्म के कारण शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रही हैं।
दूसरी ओर इस मामले में आरोपी निखिल की मंगेतर अनु वर्मा का कहना है कि यह सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद है और उल्टा अनु ने तो प्रिया के कैरेक्टर पर ही सवाल खडे कर दिए हैं।