नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा की जांच करने के लिए फरेसिंक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की एक टीम आज कैंपस पहुंची। जेएनयू छात्रावास में हुई हिंसा में छाससंघ अध्यक्ष समेत 34 अन्य स्टूडेंट्स घायल हुए थे। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी विभाग के विशेषज्ञ आज कैंपस पहुंचे।
जांच को दिशा देने के लिहाज से फरेंसिक विभाग की जांच काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। फिजिक्स विभाग की टीम हिंसा के लिए प्रयोग हुए पत्थर और रॉड को कलेक्ट करने की कोशिश करेंगे। इन्हीं के जरिए नकाबपोश लोगों ने छात्रावास में हिंसा की थी। हिंसा में अगर किसी तरह के रसायन का प्रयोग हुआ है तो केमिस्ट्री विभाग इसकी जांच करेगा और डीएनए सैंपल सहित दूसरे साक्ष्यों की जांच बायलॉजी विभाग के विशेषज्ञ करेंगे। एफएसएल विभाग की एक फोटो एक्सपर्ट की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है।