नई दिल्ली। देश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अबतक 22.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके साथ इस योजना के तहत 4.25 करोड़ लोगों का अस्पताल में निशुल्क इलाज कराया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि पीएमजेएवाई योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 करोड़ परिवारों के लिए शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से देश के गरीब नागरिक को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। इस योजना के तहत 26,020 अस्पताल को पंजीकृत किया गया है।