बोगोटा (कोलंबिया)। पूर्वोत्तर कोलंबिया में एफएआरसी गुरिल्ला आंदोलन के पूर्व सदस्यों और नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के विद्रोहियों के बीच संघर्ष में कम से कम 11 लड़ाके मारे गए हैं। इसकी जानकारी सेना ने गुरुवार को दी। इस बीच राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सरकार, विद्रोहियों और विपक्ष के बीच लगभग छह दशकों से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने का संकल्प दोहराया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व अर्धसैनिक बलों द्वारा स्थापित अपराध गिरोहों द्वारा अब तक कम से कम 450,000 लोग मारे गए हैं।
राष्ट्रीय सेना ने कहा कि वेनेजुएला की सीमा के पास, अरौका प्रांत में प्यूर्टो रोंडन नगरपालिका में क्षेत्रीय नियंत्रण को लेकर लड़ाई मंगलवार को शुरू हुई थी। मानवाधिकार लोकपाल के कार्यालय के अनुसार, 2022 में अरौका में करीब 352 लोगों की हत्या की जा चुकी है।