तिनसुकिया। पूरे असम के साथ-साथ तिनसुकिया जिला के सादिया अनुमंडल प्रशासन ने शुक्रवार को 126 नंबर सदिया विधानसभा क्षेत्र की फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची जारी की। फोटो युक्त अंतिम निर्वाचक नामावलियों को अनुमंडल के सभी मतदान केन्द्रों, बीएलओ/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय/पंचायत कार्यालय/चापाखोवा नगर पालिका कार्यालय एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय (निर्वाचन शाखा) पर जनता के दर्शनार्थ रखा गया है।
इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,97,880 है। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, इनमें से 99,896 पुरुष मतदाता, 97,981 महिला मतदाता और अभय लिंग के तीन मतदाता हैं।
Related Posts
Add A Comment