आजाद सिपाही संवाददाता
साहिबगंज। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के होटवार जाने का समय आ गया है, इसलिए अब उनकी बातों पर विश्वास नहीं करें। वह मकर संक्रांति के अवसर पर गांधी चौक स्थित नगर परिषद मार्केट के बैंक्विट हाल में भाजपा के मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन अक्सर युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हैं। नौकरी न देने पर बेरोजगारी भत्ता देने का आश्वासन देते हैं, लेकिन चार वर्ष बीच जाने के बाद भी ना तो किसी को नौकरी दी और न ही बेरोजगारी भत्ता। अब डेढ़ माह में क्या देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा जनता की भलाई और विकास के लिए काम कर रहे हैं। उनके शासनकाल में गरीब कल्याण योजनाएं चलायी जा रही हैं।
समाप्त हो गया पहाड़
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। साहिबगंज में पहाड़ समाप्त हो गया। इस क्षेत्र में रोजगार की कमी है। अलग राज्य के लिए लड़ाई में यहां के लोग सबसे आगे रहे। कांग्रेस ने यहां के लोगों को मान सम्मान नहीं दिया। बीजेपी के नेतृत्व में अगर सरकार नहीं बनती तो झारखंड अलग भी नहीं होता। कहा कि पीएम मोदी सिर्फ विकास का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हेमंत सरकार दलाल, चोर और बिचौलिया को बचाने में लगी हुई है। सीएम के विस क्षेत्र में लूट मची हुई है तो प्रदेश में क्या स्थिति होगी यह आप अंदाजा लगा लीजिए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि देश का विकास और तरक्की चाहते हैं तो एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायें। प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी। भाजपा की सरकार बनते ही रिक्त पदों पर बहाली शुरू कर दी जायेगी। यहां के लोगों को खदान मालिक हम बनायेंगे।
विधायक अनंत ओझा ने दिलायी सदस्यता
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने करीब तीन सौ कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करायी। विधायक ने कहा कि हमारा देश बदल रहा है। पीएम जनमन योजना से आदिवासी बहुल गांव का विकास हो रहा है। राज्य की हालत जेएमएम की सरकार ने बदहाल कर दी है। झूठ बोलकर सरकार बनायी। अब जल, जंगल, जमीन व संसाधन लूट रहे हैं। जिले को बदनाम कर दिया गया। राजमहल विधायक ने कार्यकर्ताओं से राजमहल लोकसभा और जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में कमल फूल खिलाने के लिए लग जाने को कहा।