तेहरान: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम देशों के यात्रियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने के फैसले के बाद अब ईरान ने भी अमेरिकी नागरिकों को वीजा नहीं देने की घोषणा कर दी है। ईरान ने इस फैसले की मंगलवार को घोषणा की। यह फैसला हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान सहित सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध की प्रतिक्रिया के रूप में किया गया है।
अर्ध-सरकारी ‘फार्स’ समाचार एजेंसी ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावाद जरीफ के हवाले से बताया, “हम अमेरिकियों को वीजा जारी नहीं करेंगे, लेकिन कुछ अपवादित मामले विदेश मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी को सौंपे जा सकते हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आतंकवाद से निपटने का हवाला देते हुए ईरान सहित सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था।