नई दिल्ली: आईसीसी की रैंकिंग में दुनिया भर के गेंदबाजों को पछाड़ते हुए अब दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच नंबर 1 का मुकाबला चल रहा है, जिसकी झलक बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हो रहे टेस्ट में देखने को मिल सरकता है।
बता दें कि इस क्रम में भारत के दो स्टार स्पिनरों के बीच मुकाबला है, बता दें कि मौजूदा समय में टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग (स्पिनर) में आर अश्विन शीर्ष पर हैं, लेकिन भारत के ही एक और स्पिनर रविंद्र अश्विन से महज 8 अंक पीछे है। तो बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शीर्ष रैंकिंग के लिए भी मुकाबला होगा।
आपको बता दें कि अक्टूबर 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड पर 321 रन से मिली शानदार जीत के बाद से अश्विन पहले नंबर पर है। इस क्रम में एक खिलाड़ी बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी हैं जो 14वें नंबर पर है। अन्य खिलाड़ियों का नंबर बेहद पीछे है।
तो वहीं बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से 58 अंक पीछे हैं, इस अंतर को कम करने की विराट कि कोशिश जारी है। यहां अगर भारत और बांग्लादेश की बात करें तो भारत फिलहाल 120 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि बांग्लादेश भारत से 58 अंक पीछे रहकर नौवे स्थान पर है।