बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में ‘दंगल’ की सक्सेस पार्टी रखी थी, जहां बॉलीवुड के कई सितारों के साथ शाहिद और हर्षवर्धन कपूर भी पहुंचे। लेकिन अचानक दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि शाहिद ने हर्षवर्धन को कहा, ‘जूता मारू उतार के’। इससे पहले कि आप कुछ और सोचें आपको बता दें कि ये उन्होंने सीरीयस होकर नहीं बल्कि मजाक में कहा था।
दरअसल, पार्टी में जाने से पहले शाहिद और मीरा मीडिया से बात कर रहे थे, तब हर्षवर्धन पार्टी से घर जा रहे थे। हर्षवर्धन को बाहर जाता देख शाहिद ने कहा हम जैसे जिम्मेदार जोड़ी के आने से पहले ही यंग लड़के बाहर जा रहे हैं, ये तो उल्टा हो रहा है।
शाहिद की बात सुनते हुए हर्षवर्धन मुड़े और कहा, ‘हम सीनियर्स को जगह दे रहे हैं।’ हर्षवर्धन की बात सुनते ही शाहिद ने कहा, ‘जूता मारू उतार के, मैं सीनियर हूं?’ इसके बाद हर्षवर्धन मुस्कराते हुए वहां से चले गए और शाहिद हंसने लगे।
शाहिद की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो फिलहाल ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहिद के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।