लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर काबिज आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावन से की है। एक सभा को संबोधित करते हुए आजम ने कहा कि दिल्ली में बैठा एक शख्स रावण दहन के लिए लखनऊ जाता है , लेकिन वो भूल जाता है कि असली रावण तो दिल्ली में ही है।
दरअसल यूपी के रामपुर में आजम खान एक चुवानी सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने पहले तो गंगा-जमुनी तहजीब की बात की लेकिन जब बात प्रधानमंत्री की आई तो उन्होंने सभी तहज़ीबों को ताक पर रखते हुए देश की जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री की तुलना रावण से करने में कोई संकोच नहीं किया।
बता दें कि पिछले दिनों रामलिला के दौरान पीएम मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में रावण दहन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। जिस पर हमला करते हुए आजम ने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि 131 करोड़ भारतीयों पर शासन करने वाले राजा, रावण का पुतला दहन करने लखनऊ जाता है, लेकिन वह इस बात को भूल जाता है कि सबसे बड़ा रावण तो दिल्ली में ही रहता है।
आपको बता दें कि आजम के इस बयान पर पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है। आजम के इस बयान पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि आजम के इस बयान से यह साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी यूपी में चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है। तो वहीं आजम के इस बायान पर यूपी में सपा की सहयोगी कांग्रेस नेता शकील अहमद का भी कहना है कि भाषा की मर्यादा का खयाल रखते हुए ही बयान देना चाहिए।