रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आदिवासियों के नाम पर राज्य को लूटनेवालों की संपत्ति जब्त की जायेगी। जिन लोगों ने आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है, उनकी अवैघ संपत्ति जब्त की जायेगी। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। सीएम ने कहा कि 70 सालों तक आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई है, किसी ने भी आदिवासियों के हित में कभी नहीं सोचा। 16 सालों तक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि यह 16 साल पहले हो गया होता, तो राज्य के हजारों युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल जाता। सीएम ने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य गरीबी मिटाना और झारखंड के गरीब आदिवासियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है।
झामुमो की पोल खोलेंगे भाजपा के कार्यकर्ता : सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा पोल-खोल कार्यक्रम राज्यस्तर पर चलायेगी। इसके लिए पम्फलेट तैयार किया गया है, जिसमें लिखा है कि 2010 में तत्कालीन भू-राज्स्व मंत्री मथुरा महतो ने सीएनटी एक्ट की धारा 21 और एसपीटी एक्ट की धारा 13 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया था। इसपर 14 सितंबर 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह कहकर सहमति दी थी कि प्रस्ताव राजस्व हित में और तार्किक है। 2010 में तैयार हुआ यह प्रस्ताव 27 सितंबर 2014 को टीएसी की बैठक में भी आया था। भाजपा का कहना है कि एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को रघुवर सरकार ने अमलीजामा पहनाने का काम किया है। हेमंत सरकार ने जो प्रस्ताव लाया था, उससे रैयतों को नुकसान होता, लेकिन रघुवर सरकार के संशोधन से रैयतों का मालिकाना हक जमीन पर बना रहेगा। बैठक में मंच का संचालन बिंदेश्वर उरांव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कमलेश उरांव ने किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, हरेकृष्ण सिंह, अशोक बड़ाईक, आरती कुजूर, शोभा सामंत, पुतकर हेम्ब्रम, लखी हेम्ब्रम, विशु टुडू, अवधेश सिंह चेरो, रीता मुंडा, अनु लकड़ा, नकुल तिर्की, सुमन कच्छप, आशेष बारला, बिरसा पाहन, सिद्धाम सिंह मुंडा, रमेश टुडू और अर्जुन मुंडा समेत कई नेता मौजूद थे।
Previous Articleमेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करें पदाधिकारी : सीएम
Next Article सुजाता सिनेमा हॉल में लगी आग
Related Posts
Add A Comment