रांची: वीमेंस कॉलेज का साइंस ब्लाक सभागार शनिवार को आस्ट्रेलियाइ बैंड के साथ भारतीय संगीत की धारा में डूबा रहा। मौका था सहज योग परिवार के योगधारा कार्यक्रम का। इसमें विदेशों से आये 40 युवाओं की टोली ने छात्राओं को संगीत के माध्यम से परमानंद और शांति की अनुभूति करायी। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर और सद्गुरु की वंदना से हुई। इसके बाद श्रीमाता जी निर्मला देवी के विदेशी अनुयायी ने आस्ट्रेलियाइ बैंड के साथ भारतीय संगीत की धारा प्रवाहित कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदेशी और भारतीय गायन-वादन के सुरों के समन्वय के साथ उपस्थित छात्राओं ने ध्यान की गहराइयों में देर तक गोता लगाती रही।
इन्होंने भी लिया हिस्सा
कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एसके सत्पथी बतौर मुख्य अतिथि और रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा, डॉ मीणा सहाय सहित शिक्षिकाएं मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थीं।
डॉ मंजू सिन्हा : संगीत और नृत्य के द्वारा मानसिक शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचारण किस तरह होता है, इसकी बानगी देखने को मिली। दूसरे देशों से आये हुए युवाओं से मिलकर, उनके विचारों से आदान-प्रदान करके हमारी छात्राओं के व्यक्तित्व विकास को एक नयी दिशा मिली।
Previous Articleइन्वेस्टर्स समिट 2017 को लेकर अफसरों को दी गयी ट्रेनिंग
Next Article अपराधी संगठन ग्रीन आर्मी के तीन आरोपी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment