रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ लगभग तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किया जायेगा। कई कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखायी है। जीआइएस के दौरान एमओयू करना सुनिश्चित किया है। मुख्य सचिव रविवार को खेलगांव स्थित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के स्थल की तैयारियों का जायजा ले रही थीं।
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि सरकार की कोशिश होगी कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से सरकार एमओयू कराये। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक निवेशकों को झारखंड लाया जा सके। जो भी निवेशक या डेलिगेट्स इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आयेंगे, उनकी सुविधा के लिए उनके साथ लाइजनिंग आॅफिसर रहेंगे, जो उन्हें झारखंड के बारे में बतायेंगे।
पूरी टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है : इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में है और वह पूरी तैयारी से संतुष्ट हैं। जो कुछ कमी है, उसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। पूरी टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है। इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मौके पर कृषि विभाग की विशेष सचिव सह खान एवं भूतत्व विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी पूजा सिंघल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Previous Articleतरक्की के शिखर पर पहुंचा झारखंड
Next Article 5000 के लिए अब पलायन नहीं : रघुवर
Related Posts
Add A Comment