मुंबई: अपने बोल्ड अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली दिशा पटानी एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी ड्रेस को लेकर बवाल मचा और ट्रोलर्स ने उनको ट्रोल किया तो दिशा ने पलटकर करारा जवाब दिया है।
दरअसल, पिछले महीने हुए जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2017 में दिशा पटानी जिस आउटफिट में पहुंची थीं, उसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की थीं।
फिर क्या था, लोगों ने उनके ड्रेस को लेकर आपत्तिजनक कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए।
कुछ लोगों ने दिशा को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल भी किया।
यह घटना शो के हाल ही हुए लाइव टेलिकास्ट के बाद हुई। आखिरकार, दिशा ने इन सबसे आजिज आकर चुप्पी तोड़ी है और इपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनके खिलाफ जोरदार बयान जारी किया है। दिशा ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘ढोंगीपन छोड़िए और अपने बंद पड़े दिमाग के दरवाजे खोलिए।’
‘कुंग फू योगा’ ऐक्ट्रेस ने संदेश में लिखा,’देश में हाल ही रेप से जुड़ी कई खबरें पढ़ीं। जिस मुल्क में लोग देवी को पूजते हो, वहां लोग अपनी सारी हदें पार करते हुए जानवर बन रहे हैं, जो कि शर्म की बात है। औरत अपने बदन के किस हिस्से को ढके, इसको जज करना तो इनके लिए आसान है लेकिन यही लोग महिला के बदन के उसी हिस्से को दिखाते हैं जिसे ये ढकने के लिए कहते है। इन्हें इसपर शर्म भी नहीं आती। अपने फ्रस्ट्रेशन की वजह से किसी की जिंदगी को मत बर्बाद करो।’