रांची: 16 और 17 फरवरी को मोमेंटम झारखंड के तहत होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जिला प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने में जुट गया है। शनिवार से इसमें एनसीसी कैडेटों को भी लगाया जा रहा है। अब ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एनसीसी कैडेट भी शहर की यातायात व्यवस्था संभालने की तैयारी में हैं। शनिवार सुबह अल्बर्ट एक्का चौक से 300 एनसीसी कैडेट इसकी शुरुआत करेंगे। ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेट में लड़के और लड़कियां दोनों होंगे। ये 14 फरवरी तक शहर में यातायात व्यवस्था देखने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलाने का भी काम करेंगे। इन्हें विभिन्न ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस के साथ तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट पहले से ट्रैफिक व्यवस्था के लिए काम कर चुके हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा प्रशिक्षण देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
फुटपाथ पर अवैध तरीके से नहीं लगेंगी दुकानें
ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे फुटपाथ पर अवैध रूप से लगने वाली दुकानों को हटायेगी। ट्रैफिक पुलिस ने सभी दुकानदारों को निर्देश दे दिया है कि वे स्वयं दुकानें हटा लें। अगर नहीं हटाते हैं तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस हटा देगी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था निर्बाध रूप से चलने के लिए शहर को 28 सेक्टर और 17 जोन में बांट दिया गया है। इसमें डीएसपी स्तर से लेकर एएसआइ स्तर तक के अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। इसके साथ ही करीब 1500 कांस्टेबल यातायात को सुचारू बनाने के लिए तैनात रहेंगे।
हटाया गया अमिक्रमण
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सउदी अरब, सिंगापुर, जापान सहित अन्य देशों से करीब 2000 इन्वेस्टर डेलीगेट्स के आने की संभावना है। इस दौरान पूरा शहर साफ-सुथरा और बेहतरीन दिखे, इसके लिए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। निगम की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को वीआइपी रोड हरमू बाईपास रोड और कांटा टोली से खेलगांव रोड में जबर्दस्त तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हरमू बाईपास रोड में दुकान के बाहर सामान निकाल कर रखने वालों को चेतावनी दी गयी और कई लोगों के सामान भी जब्त किये गये। हरमू बाईपास रोड में एक होटल संचालक बाहर सामान निकाल कर रखे हुए थे। उसे चेतावनी दी गयी, लेकिन वह अड़ गया। इस पर निगम की टीम और संचालक के बीच बहस भी हुई। खेलगांव रोड में कई स्थानों पर झुग्गी-झोपड़ी लगा कर लोगों ने नाली और सड़क पर कब्जा कर रखा था, उन्हें खदेड़ा गया। ऐसे लोगों के सामान भी जब्त कर लिये गये। एयरपोर्ट से सुजाता चौक होते हुए खेलगांव तक का रास्ता क्लीन और ग्रीन बनेगा। इसी रास्ते से सबसे अधिक इन्वेस्टरों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाया जायेगा। एयरपोर्ट से हरमू बाईपास रोड, रेलवे स्टेशन से कडरू, एमजी रोड में भी अतिक्रमण हटेगा, क्योंकि इन्वेस्टर शहर घूमने निकले तो पूरा शहर साफ दिखाने की पहल हो रही है।
मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की तैनाती होगी
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ग्लोबल समिट के दौरान विभिन्न निजी अस्पतालों के सहयोग से एंबुलेंस की भी व्यवस्था करायी जायेगी। एंबुलेंस में पूरी मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी, ताकि समारोह के दौरान अगर कोई इमरजेंसी आती है तो उसके लिए तुरंत एबुलेंस की व्यवस्था करायी जा सके।