दुमका: झारखंड मुक्ति मोरचा का 38 वां स्थापना दिवस गुरुवार को उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित हुआ। झारखंड राज्य के निर्माण के संकल्प के साथ शुरू की गयी इस जनसभा की परंपरा को राज्य निर्माण के बाद भी पार्टी ने जारी रखा है। परंपरागत तरीके से हजारों लोग रैली के रूप में एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित हुए और वहां से महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन की अगुवाई में गांधी मैदान पहुंचे। पोखरा चौक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस रैली में शामिल हुए। इससे पूर्व नेताओं ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किया।
सादगी से हुई सभा
इस बार झामुमो ने अपने लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुमर््ांू के असामयिक निधन की वजह से कार्यक्रम को सादगी से मनाया। कार्यक्रम के ठीक सामने जहां सांस्कृतिक मंच हुआ करता था, वहां दिवंगत नेताओं की तस्वीरों पर श्रद्धापुष्प अर्पित किये गये।
सीएनटी-एसपीटी पर विरोध तेज
इस बार की सभा में झामुमो के नेता, सांसद-विधायक सरकार को एसपीटी-सीएनटी में संशोधन तथा जन भावनाओं के विपरीत बनाये गये स्थानीयता नीति को लेकर आक्रमण किया गया। झामुमो द्वारा इस बार पारित प्रस्तावों में भी ये मुद्दे प्रमुखता से शामिल हैं।
राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जुटे नेता-समर्थक
इस जनसभा को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों से नेता-कार्यकर्ता और समर्थक तो परंपरागत वेशभूषा और परंपरागत हथियारों के साथ पहुंचे।
गांधी मैदान में विशाल मंच से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन देर रात संबोधित करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि झामुमो की यह सभा शाम ढलने के बाद शुरू होती है और देर रात तक चलती है।
Previous Articleएलइडी और हाइमास्ट लाइट से करें देवघर को रोशन
Next Article रतन टाटा समेत 150 हस्तियां होंगी राजकीय अतिथि
Related Posts
Add A Comment