रेनो ने क्विड रेंज में एक और वेरिएंट आरएक्सएल जोड़ दिया है। आरएक्सएल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प मिलेगा।
के मुताबिक क्विड आरएक्सएल मैनुअल वर्जन की कीमत 3.58 लाख और ऑटोमैटिक की कीमत 3.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
इससे पहले 1.0 लीटर इंजन और ऑटोमैटिक का विकल्प केवल टॉप वेरिएंट आरएक्सटी में ही मिलता था। क्विड आरएक्सटी मैनुअल की कीमत 4.01 लाख रूपए और ऑटोमैटिक की कीमत 4.31 लाख रूपए है। नया वेरिएंट जुड़ने के बाद अब ग्राहक कम कीमत में ऑटोमैटिक या फिर ज्यादा पावर वाली मैनुअल क्विड का विकल्प चुन सकते हैं।
कीमत को कम रखने के लिए इस में कई फीचर कम भी किए गए हैं।
आरएक्सटी वेरिएंट में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि आरएक्सएल वेरिएंट में यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स इनपुट सपोर्ट करने वाला सिंगल-डिन ऑडियो सिस्टम मिलेगा। आरएक्सएल वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, फॉग लैंप्स, ऑन-बोर्ड कम्प्यूटर और रिमोट लॉकिंग जैसे फीचर भी नहीं मिलेंगे। ये सभी फीचर टॉप वेरिएंट आरएक्सटी में मिलेंगे।