सीतापुर: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही अपनी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि रामलाल राही ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामलाल राही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. साथ ही ये कई बार बीजेपी से सांसद भी रह चुके हैं. जबकि सुनने को यह भी मिल रहा है कि बीजेपी ने रामलाल के बेटे सुरेश राही को हरगांव से प्रत्याशी बनाया है.