ऋतिक रोशन: हालाकि ऋतिक अपनी फिल्‍म काबिल रिलीज होने के पहले ही अपने जन्‍मदिन पर नेत्रदान का संकल्‍प ले चुके थे परंतु उन्‍होंने इस का प्रचार करने से इंकार कर दिया था ताकि उनके इस परोपकार को प्रचार का तरीका ना समझा जाये। अब जिस आदित्‍य ज्‍योति नेत्र चिकित्‍सालय में उन्‍होंने इस संकल्‍प को लिया वहां के डायरेक्‍टर इस बात का प्रचार करके लोगों नेत्रदान के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

आमिर खान: अपने सामजिक सरोकारों के लिए मशहूर आमिर खान काफी पहले ही अंगदान का संकल्‍प ले चुके हैं। उन्‍हें अपनी पत्‍नी किरन रॉव सहित ऐसा करने की प्रेणना फिल्‍म शिप ऑफ थिसेस देखने के बाद मिली।

प्रियंका चोपड़ा: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धूम मचा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मरणोपरांत अपने अंगदान करेंगी।

ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन: मरने के बाद भी दुनिया में जिंदा रहने का सपना ऐश्‍वर्या को बेहद आकर्षित करता था और इसीलिए उन्‍होंने फैसला किया कि वो अपने नेत्रदान करेंगी।

अमिताभ और जया बच्‍चन: अपनी बहू की तरह अमिताभ और जया बच्‍चन ने भी नेत्रदान का र्निणय लिया है।

सोनाक्षी सिन्‍हा: युवा सितारों की नयी पीढ़ी में दबंग सोनाक्षी सिन्‍हा पहली अभिनेत्री बनी हैं जिन्‍होंने नेत्रदान का संकल्‍प लिया है।

जूही चावला: एक मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में लोगों की समस्‍याओं को जानने के बाद जूही चावला ने भी नेत्रदान का संकल्‍प ले लिया था।

हेमा मालिनी: मथुरा से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 2007 में नेत्रदान का संकल्‍प किया जब उन्‍हें विजन 2020 का ब्रांड अंबेसेडर बनाया गया था।

ऋषि कपूर: अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी 2014 में PGIMER चंडीगढ़ के एक कार्यक्रम से प्रेरित हो अंगदान का निर्णय लिया।

रानी मुखर्जी: फिल्‍ममेकर आदित्‍य चोपड़ा से शादी के बाद हाल ही में मां बनी अभिनेत्री रानी मुख्‍ार्जी ने भी मरणोपरांत नेत्र दान का संकल्‍प लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version