रांची: मेन रोड में रांची नगर निगम की ओर से की गयी नयी पार्किंग व्यवस्था कारगर साबित हो रही है। पहले की अपेक्षा अब मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या में भी कमी आयी है। साथ ही, इसके प्रति लोग जागरूक भी हो रहे हैं। गौरतलब है कि पुणे की तर्ज पर मेन रोड में 26 जनवरी से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। वाहन चालक और मालिक निगम की ओर से निर्धारित किये गये घंटे के अनुसार पार्किंग शुल्क का भुगतान कर रहे हैं। इसके लिए नगर निगम ने निर्धारित स्थलों पर ग्रीन, येलो, आॅरेंज और रेड पार्किंग जोन से संबंधित बोर्ड भी लगाया है। पार्किंग की इस नयी व्यवस्था का संचालन बेंगलुरु की कंपनी नास्तिक सॉल्यूशंस कर रही है। पार्किंग संचालन के बदले यह कंपनी रांची नगर निगम को प्रतिमाह दस लाख रुपये का भुगतान करेगी। हालांकि यह व्यवस्था अभी प्रयोग के तौर पर की गयी है।
अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो राज्य के अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जायेगा। पार्किंग में कार मालिकों को 2 घंटे के लिए 30 रुपये और दो पहिया वाहनवालों को 10 रुपये देना है। वहीं आॅरेंज पार्किंग प्रति घंटा के हिसाब से कार चालकों को 40 रुपये और दो पहिया वालों को 10 रुपये देना पड़ रहा है। जबकि ग्रीन पार्किंग में कार चालकों को 3 घंटे के लिए 20 रुपये और दो पहिया वाहन चालकों को 5 रुपये देने हैं। वहीं शुरू में 10 मिनट तक पार्किंग फ्री है। उसके बाद प्रत्येक घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क बढ़ते जायेगा। इस संबंध में इंचार्ज भैरों सिंह ने बताया कि नयी पार्किंग व्यवस्था में शुरू में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन धीरे-धीरे ठीक हो जायेगा। लोग जागरूक भी हो रहे हैं। साथ ही पार्किंग में लगाने वाले वाहन मालिकों को जानकारी भी दी जा रही है।
कि वह बिना वजह गाड़ी खड़ा नहीं करें। उन्होंने बताया कि रेड जोन नो पार्किंग का है। धीरे-धीरे सुविधाएं और बढ़ेंगी।