उत्तर प्रदेश/बिजनौर: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को यहां बिजनौर में एक चुनावी सभा/रैली को संबोधित किया। यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सत्ताधारी समाजवाजी पार्टी के साथ तमान विरोधियों को निशाने पर लिया तो जनता और खास कर किसानों ले किए कुछ अहम ऐलान भी किए।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जब चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री बने थे तब खाद के दाम कम हुए थे। अब उसके बाद पहली बार ऐसी कोई सरकार आई है, जिसने खाद के दाम कम किए है। उन्होंने कहा कि मैं चौधरी चरण सिंह की राह पर चलने का प्रयास कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मैं सांसद के नाते एक आग्रह करूंगा कि यूपी के हर जिले में सरकार के खजाने से करोड़ों रुपये निकालकर चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार में 53 फीसदी किसानों का फसल बीमा हुआ। महाराष्ट्र में करीब पचास फीसदी किसानों का फसल बीमा हुआ, लेकिन यूपी में सिर्फ 14 फीसदी किसानों का ही फसल बीमा हुआ।
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता की हरकतें बचकानी हैं। पार्टी के नेता भी उनकी बात नहीं सुनते है। मोदी ने कहा कि गूगल पर किसी और नेता पर इतने चुटकुले नहीं मिलेंगे जितने कांग्रेस के एक नेता पर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों की इच्छा के विरुद्ध गन्ने की फसल को फसल बीमा में डाल कर किसानों के पैसे लूटने का पाप अखिलेश सरकार ने किया है, लेकिन हम गन्ना किसानों से राय लेंगे और उसके बाद ही गन्ने को बीमा के तहत लाये हैं।मोदी ने प्रदेश की अखिलेस सरकार को किसान विरोधी सरकार कर दिया है।
तो वहीं पीएम ने सपा-कांग्रेस गठबंध पर हमाला बोलते हुए कहा कि ये गठबंधन दो पार्टियों का नहीं दो कुनबों का गठबंध है, जिससे यूपी को बचाना है। नहीं तो ये लोग यूपी को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में एक कुनबा सैफई का है तो दूसरा दिल्ली का।
इसके आगे मोदी ने राहुल और मुलायम पर हमला बोलते हुए कहा कि इसमे एक कुनबा हौ जो आलू की फैक्ट्री लगाने का सपना देखता है। तो दूसरे कुनबे के मुखिया ने बलात्कारियों को माफ करने की बात कही है।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने प्रदेश की अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम अखिलेश ने पुलिस को विरोधियों की लिस्ट बनाने के काम पर लगा दिया। उन्होंने कहा अखिलेश ने यहां की पुलिस को आदेश दिया कि समाजवादियों के विरोध करने वाले सभी लोगों की लिस्ट बनाओं।
पीएम ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे सभी मामलों की जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को वख्सा नहीं जाएगा। पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुझे यूपी के लोगों ने ताकत दी थी, उन्होंने कहा कि यूपी का यह चुनाव यहां बदलाव लाएगा।
उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अखिलेश सराकर ने झूठे मामलों में फंसया कर उन्हें जेल में डाल दिया। मोदी ने कहा कि जब 11 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे अखिलेश का चिट्ठा खुलेगा।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा…..
- यूपी में BJP कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया
- BJP कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया गया
- पुलिस के विरोधियों की लिस्ट बनाने का काम दिया
- यूपी सरकार ने कानून का दुरूपयोग किया
- 11 मार्च के बाद खुलेगा अखिलेश का चिट्ठा
- यूपी में BJP की आंधी चल रही है
- यूपी के लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया
- BJP संत रविदास के बताए रास्तों पर है
- BJP से डर कर SP और Congress ने गठबंधन किया
- गूगल पर कांग्रेस के एक नेता पर चुटकुले ही चुटकुले
- कांग्रेस से गठबंध कर अखिलेश ने बड़ी गलती की है
- दो कुनबों में हुआ है गठबंधन, दो पार्टियों में नहीं
- प्रदेश को दो कुनबों से बचाने की जरूरत हॉ
- यूपी को तबाह करने वाले दोनों कुनबे इकट्ठे हो गए
- प्रदेश में मां-बहन सुरक्षित नहीं, बहन-बेटियों के बलात्कार होते हैं
- मुलायम के ‘रेप’ वाले बयान पर बोले पीएम- ऐसी सोच वाले बेटियों की क्या रक्षा करेंगे
- सपा ने एक गांव, एक परिवार का भला किया
- यादव सिंह घोटालों का एजेंट था, CBI से बचाने के लिए गरीबों का पैसा खर्च किया
- यादव सिंह को बचाने के लिए अखिलेश सरकार SC में गई
- 32 लाख गन्ना किसानों को खातों में पैसे जमा कराए
- 6 मिलें गन्ना किसानों के पैसे दबाकर बैठी है
- बीजेपी मिलों को दबाकर किसानों को पैसे दिलाएगी
- कुछ लोग यूपी में आलू बनाने की फैक्ट्री लगाएंगे
- केंद्र ने गन्ना किसानों की मदद की
- हम किसानों के लिए फसल बीमा योजना लाए
- ऐसी बीमा योजना किसी ने नहीं लाया
- प्रदेश के हर जिले में चौ. चरण सिंह किसान कल्याण कोष बनाएंगे
- सस्ते अनाज के लिए केंद्र राज्य को पैसा देती है
- सपा सरकार केंद्र को गरीब लोगों की सूची नहीं भेज रही