प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद की रैली में अखिलेश यादव की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार हटाना चाहता हूं और मैंने दिल्ली में इसके लिए कई काम किए हैं। मैं दिल्ली से भ्रष्टाचार हटाना चाहता हूं लेकिन यूपी से भ्रष्टाचार हटाने के लिए इस सरकार को हटाना होगा। पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा के राज्‍य में योग्‍यता के आधार पर नौकरी नहीं दी जाती है। यहां कई भर्तियों में घोटाले हुए हैं और योग्‍य व्‍यक्तियों को नौकरियां नहीं मिली है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के सरकार बनने के बाद इन घोटालों की जांच कराई जाएगी।

बीजेपी का घोषणा-पत्र नहीं संकल्प पत्र

मोदी ने बीजेपी के घोषणापत्र के बारे में कहा कि यह संकल्‍प पत्र होता है।

हमने जो वादे किए हैं, उनको पूरा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई नौकरियों में इंटरव्‍यू समाप्‍त कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद हमारी बात नहीं मानी गई। दरअसल इसी से भ्रष्टाचार पैदा होता है और अपने-पराए का भेद किया जाता है। इसलिए राज्‍य से अभी परीक्षाओं में इंटरव्‍यू की व्‍यवस्‍था समाप्‍त नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि जैसे ही राज्‍य में बीजेपी की सरकार बनेगी, उसके तत्‍काल बाद नौकरियों में इंटरव्‍यू की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जाएगी।

पीएम मोदी ने मांगी माफी

इससे पहले पीएम मोदी ने रैली में देर से आने के वहां मौजूद लोगों से माफी मांगी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों की भीड़ को देखते हुए कहा कि यह मैदान भी छोटा पड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव विधायक चुनने का नहीं है बल्कि वनवास खत्म करने के लिए है। जो विकास का वनवास है 14 साल से, उसे खत्म करके विकास लाने का चुनाव है।

युवा अखिलेश ने भी यूपी का विनाश कर दिया

पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता का क्या किया, चाचा का क्या किया, भाई-भतीजों का क्या किया, वो जनता जानती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश आया तो सोचा नौजवान है, पढ़ा लिखा है, कुछ अच्छा करने की कोशिश करेगा पर निराश कर दिया और यूपी का विनाश कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उत्तर-प्रदेश है लेकिन यहां कोई उत्तर नहीं देता है तो यह उत्तम प्रदेश कैसे बनेगा। उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का उत्तम प्रदेश बन सकता है अगर सही सरकार चुनी जाए।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में फार्म भरने का झंझट खत्म, जाने नए नियम

2019 के चुनाव में दूंगा हिसाब

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 का चुनाव आएगा तो मैं सबके सामने सामने से एक-एक पैसे का हिसाब दूंगा। उन्होंने कहा कि मोदी को जितनी गाली देना है तो दो लेकिन पांच मिनट अपने काम का हिसाब देने के लिए तो तैयार हो जाओ। मैं अपने काम का हिसाब देता हूं, 1 करोड़ 80 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया।

यूपी में महिलाएं और बच्चियां घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं

उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाएं शाम में घर से बाहर नहीं निकल सकती और बच्चियां स्कूल के लिए नहीं निकल सकती हैं। ये प्रदेश का कितना बड़ा दुर्भाग्य है। जब यूपी में भाजपा की सरकार थी तो सारे गुंडागर्दी करने वाले लोग या तो जेल में थे या सीधे हो गए थे। हिम्मत और नेक इरादे हो तो आप यूपी में अच्छी कानून व्यवस्था कर सकते हैं।

कांग्रेस को बताया डूबी हुई नाव

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा हो या बसपा इस पार्टी ने तो पूरे देश को डुबाया है और वो भी डूब गए हैं। अखिलेश इतने डरे हुए हैं कि जो मिल रहा है उसे गले लगा रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या कभी कोई डूबी हुई नाव पर सवार होता है क्या।

विनाश और विकास की लड़ाई है

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि हमने तय किया है, बीजेपी की सरकार बनते ही जमीन लूटने वालो के खिलाफ एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई विकास और विनाश के बीच की लड़ाई है। उनका विनाश का रास्ता देख लिया अब भाजपा का विकास का रास्ता चुनें।

यूपी में किसानों से सिर्फ 3 फीसदी की खरीद

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की 60 फीसदी फसल खरीदती है। जब भाजपा की सरकारें खरीद सकती है तो यूपी में सिर्फ 3 फीसदी क्यों खरीदते हैं। पीएम उत्तर-प्रदेश की सरकार किसानों के उत्पदान का सिर्फ 3 फीसदी ही खरीदती है बाकि किसानों को उनके नसीब पर छोड़ दिया जाता है।

RLD नेता ने सहानुभूति वोट पाने के लिए कराई भाई व उसके दोस्त की हत्या

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version