यूपी मे जारी विधानसभा चुनाव के दौरान भातरीय जनता पार्टी के निशाने पर लगातार आ रही बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं. अब उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इस अमित शाह के एक विवादास्पद बयान ‘यूपी को कसाब से मुक्ति चाहिए. ‘कसाब’ यानि क से कांग्रेस और से सपा और ब से बसपा’ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बसपा मुखिया ने कहा है कि शाह से ‘कसाब’ बड़ा नहीं हो सकता है. मायावती ने अपमे अंबेडकरनगर में चुनावी सभा को संबोधित करने के मौके पर अमित शाह की तुलना आतंकी अजमल कसाब से करते हुए कहा, “आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई भी कसाब नहीं हो सकता है अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है.”
उन्होंने यह भी कहा अमित शाह ने बुधवार को ‘कसाब’ वाली बात बोलकर भाजपा नेताओं की सोच घटिया होने का प्रमाण दे दिया है.
आपको बता दें कि ‘अजमल कसाब’ एक पाकिस्तानी नागरिक था. जिसे मुंबई आतंकवादी हमले में दोषी पाये जाने के बाद फांसी दे दी गई थी.