सोनभद्र: सपा नेता जितेंद्र यादव की संदिग्ध हालात में प्रदेश में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के लिए एक बुरी खबर है. जिसके तहत यह सामने आया है कि पार्टी के एक बड़े नेता की मौत हो गई है. जिसे जान सपा में शोक की लहर दौर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा नेता जीतेन्द्र यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है.
कहा जा रहा है कि जीतेन्द्र यादव की लाश के सड़क के किनारे मिली है. साथ ही वहीं पर उनकी बाइक भी मिली है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव थे. जानकारी के अनुसार उनके साथ यह घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के खरहोरी गांव में हुई है.
जिसकी खबर मिलते ही उनके परिजनों के बीच मातम छा गई है. जबकि उनके समर्थकों के चेहरे पर भी मायूसी छा गई है.