रांची: सिंगापुर स्थित विश्वस्तरीय इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल एजुकेशन अपना एक्सटेंशन सेंटर झारखंड में खोलेगा। इसके लिए संस्थान और झारखंड सरकार के बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एमओयू किया जायेगा। यह एमओयू सिंगापुर के शिक्षण संस्थान आइटीइ और उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के बीच होगा। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि मामले को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सिंगापुर आइटीइ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल है। आइटीइ ने भी झारखंड में भी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने पर सहमति दे दी है। आइटीइ के सीइओ टैन सेंग ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के सिंगापुर दौरे के दौरान ही शिक्षा मंत्री ने उन्हें मोमेंटम झारखंड के लिए आमंत्रण दिया था। संस्थान की हॉस्पिटेलिटी, एरोनॉटिक्स, सीएनसी टर्निंग, आॅटोमेशन, रोबेटिक्स और आॅटोमेटिव सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे प्रशिक्षण कार्यों को देखकर सीएम रघुवर समेत मंत्री और अधिकारी काफी प्रभावित हुए थे।
सोशल मीडिया में छाया झारखंड मोमेंटम
मोमेंटम झारखंड का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया में भी बढ़ा दिया गया है। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग, इवेंट पार्टनर सीआइआइ एवं मीडिया पार्टनर एड फैक्टर के साथ बैठक कर सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि फेसबुक पर मोमेंटम झारखंड का पेज बनाया गया है। इसके अलावा ट्विटर पर भी लगातार मोमेंटम झारखंड का अपडेट दिया जा रहा है। मुख्य सचिव ने ट्विटर में फॉलोअर बढ़ाने का निर्देश दिया। यूट्यूब में झारखंड के बारे में एक वीडियो डाला गया है। साथ ही मोमेंटम झारखंड का प्रचार करते एमएस धौनी का वीडियो भी डाला गया है।
दूसरी ओर एसएमएस सेवा भी बढ़ायी गयी है। मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेज कर मोमेंटम झारखंड में हिस्सा लेने के लिए लिंक भेजा जा रहा है।