संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटर्रेस ने कहा है कि मुस्लिम बहुल सात देशों के यात्रियों पर पाबंदी का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आदेश अमेरिका को आतंकवादियों से बचाने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है और इससे चिंता एवं गुस्सा फैल सकता है। उन्होंने यह पाबंदी हटाने का आह्वान किया। गुटर्रेस ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यात्रा एवं शरणार्थी संबंधी पाबंदी के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, मेरे विचार से, यह अमेरिका को या किसी अन्य देश को उन गंभीर चिंताओं के संबंध में बचाने का श्रेष्ठ तरीका नहीं है जो आतंकवादी घुसपैठ की आशंकाओं को लेकर विद्यमान है। मैं नहीं समझता कि यह बचाव का प्रभावी तरीका है।
ये उपाय, जितना जल्दी हो सकते, हटाये जाने चाहिए।
संरा महासचिव ने इसपर बल दिया कि ऐसे उपाय करना महत्वपूर्ण नहीं है जो चिंता एवं नाराजगी फैलाए, क्योंकि तब हम उस तरह की भर्ती में मदद पहुंचाते हैं जो दुनिया भर में हर जगह ये (वैश्विक आतंकवादी) संगठन कर रहे हैं। उन्होंने इस बात को लेकर सावधान किया कि दूसरे देशों में लोगों एवं शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक यह सुनिश्चित नहीं करेगा कि आतंकवाद घुसपैठ नहीं करें क्योंकि तब चरमपंथी संगठन इन उपायों को नाकाम करने और देशों एवं नागरिकों को निशाना बनाने के लिए दूसरे तरीके ढूंढ सकते हैं।
गुटर्रेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अत्याधुनिक वैश्विक आतंकवादी संगठनों से निबट रहा है, यदि आतंकवादी संगठन किसी देश पर हमला करना चाहते हैं तो वे संघर्ष के क्षेत्रों लोगों को पासपोर्ट के साथ नहीं भेजेंगे। ट्रंप प्रशासन के विवादास्पद शासकीय आदेश ने पूरे अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रम पर 120 दिनों के लिए, सीरियाई शरणार्थियों पर अनिश्चित काल के लिए तथा मुस्लिम बहुल ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के नागरिकों पर अस्थायी रोक लगा दी है।
संरा प्रमुख ने कहा, वे अतिविकसित, भरोसेमंद देशों से भी आ सकते है या उन लोगों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो उसी देश में दशकों से हैं। इस आशंका पर कि ट्रंप प्रशासन संयुक्त राष्ट्र के वित्तपोषण में कटौती करेगा, उन्होंने कहा, कभी कभी हम ऐसी चीजों के बारे में इतना अधिक चर्चा करने लगते हैं जो हुआ ही नहीं है और जब हम ऐसी बातों के बारे में इतना बात करते हैं, जो नहीं हुई है, तो आप उन चीजों के होने का रास्ता खोलते हैं। मैं उन संभावनाओं को बढ़ाकर संभवत: हकीकत बनने की संभावना पर टिप्पणी नहीं करूंगा।