चंडीगढ़: हॉकी इंडिया लीग के शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल से पहले दिल्ली वेवराइडर्स के कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि टीम पिछले कुछ मैचों से बेहतरीन लय में है और वह दबंग मुंबई के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरतेगी।
एचआईएल के मौजूदा संस्करण में लगभग एक महीने तक छह टीमों के बीच चला संघर्ष अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और शनिवार को यहां फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष चार टीमों में दावेदारी के लिए संघर्ष होगा। हालांकि यह भी सच्चाई है कि मुंबई जर्मनी के खिलाड़ी फ्लोरियन फुक्स के नेतृत्व में गजब का प्रदर्शन कर रही है। वह लीग चरण में छह जीत के साथ शीर्ष पर रही है और दिल्ली को उसे हराने के लिए पूरा दमखम दिखाना होगा।
लीग चरण में गत चैंपियन जेपी पंजाब वारियर्स, कलिंगा तथा यूपी के खिलाफ दमदार खेल दिखाने वाली दिल्ली मुंबई के खिलाफ छुपा रुस्तम साबित हो सकती है। दिल्ली ने बेहद दबाव के क्षणों में खुद को बेहतरीन तरीके से प्रेरित किया है। दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की है और वह यहां से किसी भी सूरत में खिताब को गंवाना नहीं चाहेगी।
दिल्ली की टीम में डिफेंडर इयान लेवर्स, मिडफील्डर हरजीत सिंह, बेंजामिन स्टैंज के अलावा निकोलस वेलेन, मनदीप सिंह तथा परविंदर सिंह मजबूती प्रदान करते हैं। दिल्ली के कप्तान और स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने मैच के बारे में कहा कि हमने लीग चरण के पिछले मैचों में जिस तरह का बेहतरीन प्रदर्शन किया है वह कहीं न कहीं मनोबल बढ़ाने वाला रहा है।
हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही मुंबई के खिलाफ विशेष रूप से सावधान रहना होगा। हमें उम्मीद है कि सेमीफाइनल एक रोचक मुकाबला होगा।