हजारीबाग, गिरिडीह: हजारीबाग और गिरिडीह के बैंकों में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को जम कर लूट मचायी। इन बैंकों से दो अलग-अलग घटनाओं में करीब 51.30 लाख रुपये की लूट की गयी। हजारीबाग से 21.30 लाख रुपये और गिरिडीह से 30 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पिस्तौल से लैस अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने। इस दौरान उन्होंने बैंक के कर्मी-अधिकारियों को भी बंधक बनाया।
हजारीबाग : आठ की संख्या में आये लुटेरे : हजारीबाग जिले के इचाक स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में अपराधियों ने हथियार के बल पर 21 लाख 30 हजार रुपये लूटे। जानकारी के मुताबिक यहां बैंक शाखा खुलने के बाद आठ की संख्या में अज्ञात अपराधी बैंक पहुंचे। अफसरों-कर्मचारियों और बैंक में उपस्थित उपभोक्ताओं को हथियार के बल पर बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के बाद इचाक पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी है।
गिरिडीह: पहले मैनेजर, फिर कर्मियों को बनाया बंधक : गिरिडीह की यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की बेंगाबाद शाखा में भी पांच हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना 11.30 बजे की है। यहां पांच अपराधियों ने 30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। बैंक के उपशाखा प्रबंधक शिव कुमार ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने आकर हमें कब्जे में लिया। इसके बाद लॉकर की चाबी की मांग की। बकौल शिवकुमार, बैंक में जैसे-जैसे कर्मचारी और ग्राहक आ रहे थे, वैसे-वैसे उन्हें पकड़ कर लुटेरे वॉशरूम में लॉक कर रहे थे। लुटेरे सीसीटीवी के रिकॉर्ड, बैंककर्मियों और कई ग्राहकों के मोबाइल अपने साथ ले गये। साथ ही रुपये थैले में भरकर चपुवाडीह-देवघर मार्ग की ओर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।