विश्रामपुर (पलामू): जिले से पांच स्कूली बाल कराटेकार को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला की योग्यता प्राप्त हुई है। यह पलामू जिले के लिए गौरव की बात है। यह कहना है मुख्य कोच संतोष कुमार का उन्होंने बताया कि इन छोटे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलाने के लिए जापान के ग्रैंड मास्टर तकाशी यमासूची ने कराटे की विशेष ट्रेनिंग दी है। इस अलावे मै खुद इन छात्रों को समय-समय पर कराटे के गुर सिखाया हूँ। जिसे अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन शिप में कोई परेशानी न हो। मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि लडका हो या लडकी उसे बिना किसी भेदभाव के आत्म रक्षा वाले खेल के बारे में जानकारी देना चाहिए। ताकि खेल के साथ ही अपने आप को सेफ रख सके। चयनित स्कूली कराटेकारो में स्थानीय नप के एबीपीएस स्कूल रेहला के छात्र व उदीयमान कराटेकार आदित्य शुक्ला के अलावे संत मरियम स्कूल मेदनीनगर के शमशेर अंसारी, पल्लवी सिंह, जस्सी सिंह व कशिश राज के नाम शामिल है। इन सभी का चयन 29-30 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम कोलकत्ता में प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर तकाशी यामासूची ने जांच करने के उपरांत अंतर्राष्ट्रीय स्पर्द्धा में कराटे मुकाबला में आजमाए जानेवाले दाव-पेंच का गहन प्रशिक्षण दिया। साथ ही इन पांचो प्रतिभागीयो में कराटे के हुनर भरने के लिये प्रमुख कोच संतोष कुमार के प्रयासों की सराहना की।
Previous Articleसरकारी राशि की गड़बड़ी मामले में चार मुखिया समेत सात पर प्राथमिकी
Next Article सीसीएल में सेवानिवृत्त कर्मियों की विदाई
Related Posts
Add A Comment